शिक्षा क्यों
आइए बच्चों हम सभी जानें
शिक्षा क्यों जरूरी है ?
शिक्षा के माध्यम से हमें
सूचना, तथ्य मिलता है।
यदि हम इसे नहीं अपनाए
तो हम पशु समान रहेंगे
नहीं बनेगी सामाजिक समानता
रहेगी भेदभाव की व्यापकता
भेदभाव को दूर करने हेतु
शिक्षा बहुत जरूरी है ।
आर्थिक स्थिति, राष्ट्र की प्रगति
विकास सभी नागरिकों का
मानव अधिकार, सभ्यता विकास
शिक्षा ही जगाती सब की आस
महिला अधिकार, व्यक्तिगत सुधार
विश्व एकिकार, शोधित व्यवहार
सामाजिक बुराई, व्यवसायिक सुधार
के लिए शिक्षा जरूरी है ।
निरक्षर समाज है अभिशाप
समावेशी शिक्षा का हो विकास
प्रौढ़ साक्षरता, महिला शिक्षा
वैदिक, कला, अभिनव शिक्षा
गरीबी-अमीरी के भेद मिटाने
के लिए शिक्षा जरूरी है।
प्राथमिक शिक्षा या स्कूली शिक्षा
उच्च शिक्षा की हो प्रासंगिकता
अपनी क्षमता की उत्कृष्टता
के लिए शिक्षा जरूरी है ।
भारत को विकसित बनाने
के लिए मुफ्त शिक्षा जरूरी है।
✍️ शुकदेव पाठक (शिक्षक)
म. वि. कर्मा बसंतपुर
कुटुंबा, औरंगाबाद