शुक्रिया टीचर्स ऑफ बिहार परिवार-कुमार संदीप

शुक्रिया टीचर्स ऑफ बिहार परिवार

शुक्रिया! टीचर्स ऑफ बिहार परिवार
शिक्षकों को एक अनुपम मंच देने हेतु
शुक्रिया! टीचर्स ऑफ बिहार परिवार। 
हमारे अंदर मौजूद हौसले को पंख देने हेतु
शुक्रिया! आपकी पूरी टीम का
हमें लेखन जगत में आशा की
एक नवीन किरण दिखाने हेतु
शुक्रिया! हमें सदैव ही कुछ
शिक्षात्मक सृजन करने खातिर
प्रेरित करने हेतु, शुक्रिया टीचर्स ऑफ बिहार। 
नवीन समसमायिक विषयों पर
हर बार प्रतियोगताएं आयोजित करने हेतु
शुक्रिया! हमें शिक्षण कार्य में
नव निखार लाने खातिर अनमोल
विचार प्रदान करने हेतु सर्वदा
शुक्रिया! हमारी प्रतिभा को
एक बेहतर पहचान प्रदान करने हेतु।।

कुमार संदीप
(मुजफ्फरपुर बिहार)
ग्रामीण स्तर पर कुछ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply