स्वच्छ भारत अभियान-स्वाति सौरभ

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ, सुंदर भारत हो अपना,
पूरा करें गाँधी जी का सपना।
जन जन तक पहुँचे स्वच्छता का संदेश;
बनाएँ स्वच्छ और सुंदर अपना देश।।

यहाँ वहाँ गर कोई देता थूक,
ना चुभाएँ शब्दों के शूल।
थमा कर हाथों में एक फूल;
एहसास कराएँ उनकी भूल।।

कचड़ा फेकें कचड़े दान में,
लेकर झाड़ू अपने हाथ में।
सुंदर भारत के निर्माण में;
सहयोग करें स्वच्छता अभियान में।।

घर के बाहर भी रखें स्वच्छता का ध्यान,
तभी बनेगा हमारा देश महान।
मन का मैल भी करें साफ;
अच्छे समाज का करें निर्माण।।

स्वच्छ और निर्मल नदियाँ बहेंगी,
सारी बिमारियाँ दूर रहेंगी।
बढ़ाएँ कदम स्वछता की ओर;
खुशियाँ छाएँगी चारों ओर।।

स्वच्छ भारत का करके निर्माण,
सुंदर भारत का हो स्वप्न साकार।
संकल्प करें सब मिल कर आज;
स्वच्छता में देगें सब अपना साथ।।

स्वाति सौरभ
स्वरचित एवं मौलिक
आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज
आरा भोजपुर

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply