Teacher (11-12) – Asim Kalim

              हिंदी हमारी शान

हिंदी है भाषाओं की जान,

हमारी अस्मिता की पहचान ।

जन-जन का यही अभिमान, 

साहित्य का गौरव गान ।

भाषाओं में सबसे प्रधान ,

जो करें सबका उत्थान ।

नवयुग का करें निर्माण,

 हिंदी का बढ़े सम्मान।

 अब ना सहेंगे कोई अपमान,

 मिलकर करें जन-जन कल्याण ।

हर एक का यही अरमान,

 हिंदी बने सब की शान।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply