टिचर्स ऑफ बिहार
टीचर्स आफ बिहार,
शिक्षकों का है प्लेटफार्म।
मेंटरो के सहयोग से,
बन गई शिक्षकों की पहचान।।
नवाचार नई शिक्षा गतिविधियों को,
आईसीटी पर कर रहे बिखेर।
अपनी योग्यता एवं हुनर को,
टीओबी कर रहा निखेर।।
गिरती बिहार की शिक्षा को,
टीओबी ने गति डाली।
कविता के लिए पद्यपंकज तो
कहानी के लिए गद्यगुंजन वेबसाइट बना डाली।।
सभी ने अपने कौशलों का
कर रहे प्रसार।।
कोई कहानी तो कोई,
ब्लॉग्स का कर रहे निर्माण।।
टीओबी कर रहा टीचर्स का वृत्तिक विकास,
आओ हम सभी टीचर्स जुड़ने का करें प्रयास।
टीओबी ने टीचर्स का मनोबल बढ़ाया,
दूसरे साल पूर्ण होने का जश्न मनाया।।
अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर
0 Likes