तितली रानी-दिलीप कुमार गुप्त

Dilip gupta

Dilip gupta

तितली रानी 

प्यारी सी नन्ही सी

सतरंगी पंखों से सजीली

फूलों पर मंडराने वाली

प्यारी सी तू तितली रानी।

भोली सी सलोनी सी

धवल हिय की सहेली

बगिया की सैर करने वाली

प्यारी सी तू तितली रानी।

मीठी सी लय ताल सी

परी सी मुक्त हमजोली

पराग पान करने वाली

प्यारी सी तू तितली रानी।

मोहन सी मनभावन सी

सूरत सीरत सजाने वाली

छवि निर्मल सुझाने वाली

प्यारी सी तू तितली रानी।

अरुणोदय सी छाँव सी

ऊँची नीची शाखा की डोली

समरस ज्योत्सना वाली

प्यारी सी तू तितली रानी।

पावन सी निर्मल सी

सतरंगी छाया वाली

अन्तस उल्लास देने वाली

प्यारी सी तू तितली रानी।

गाती सी झूमती सी

दूर दूर पास की डाली

चूस मकरंद फुर्र होने वाली

प्यारी सी तू तितली रानी।

अनासक्त सी वैरागन सी

तथाता शील गहवाने वाली

मुक्ति पथ भेद समझाने वाली

प्यारी सी तू तितली रानी।

दिलीप कुमार गुप्त

मध्य विद्यालय कुआड़ी

अररिया

0 Likes

Leave a Reply