विज्ञान को नमस्कार
दूर अंधेरा छँट रहा
मन मे एक विश्वास जग रहा
लग रहा ये आखिरी प्रयोग होगा
जीत का जश्न होगा
कोरोना वैक्सीन का ईजाद होगा
जन जन को इस आपदा से निजात होगा
जब मन में ये विश्वास होगा
करत करत अभ्यास से
सफलता हाथ होगा
तब ईश्वर का भी साथ होगा
कोरोना रूपी शत्रु पर प्रतिघात होगा
कोरोना ने अनगिनत हैं घर उजाड़े
माँओ ने न जाने कितने देवों के पाँव पखारे
लूटते घर, मरते बच्चे, तड़पते वृद्ध, भूखे- नंगे, बेघर,
सड़कों पर रोते बिलखते न जाने कितने बच्चे
चलते रहे अपने आशियाने की ओर
विश्व में मानो एक आतंक छा रहा
दो रोटी के लिए गरीब कराह रहा
कोरोना काल में प्रकृति भी खूब शोर मचा रहा
ऐसा ही कुछ परिदृश्य बन रहा
लेकिन एक विश्वास रगों में पल रहा
लग रहा ये प्रयोग आख़िरी प्रयोग होगा
जीत का जश्न होगा
कोरोना वैक्सीन का ईजाद होगा
जन-जन को इस आपदा से निजात होगा
विज्ञान का हीं अब चमत्कार होगा
विज्ञान को नमस्कार होगा
विज्ञान को नमस्कार होगा।।
अवनीश कुमार
प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजगरवा पूरब
प्रखंड:- पकड़ीदयाल
जिला:- पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी)