वृक्ष लगाओ
वृक्ष लगाओ, वृक्ष लगाओ
जीवन अस्तित्व के लिए
ऑक्सीजन के श्रोत बढाओ
पर्यावरण को ही नहीं अपितु
मानव अस्तित्व को बचाओ
इसलिए वृक्ष लगाओ।
धरती को सुंदर दुल्हन सा सजाओ
हरियाली हीं हरियाली दिखे चहुँ ओर
हरे दुपट्टे से, दुल्हन का श्रृंगार कराओ
बस वृक्ष हीं वृक्ष लगाओ।
वृक्षों में भी होती है जान, मत काटो इनको
करो वृक्ष साथ धरती माँ, पर ये एहसान
अब तो सांसे भी हो रही है कम
आओ बचाएं जीवन को और
एक वृक्ष लगाए हम।
मानव ने न जाने कितने हीं वृक्ष किये नष्ट
इसी के पीड़ादायी परिणामस्वरूप
आज जन जन भोग रहे हैं धरती पर कष्ट
धरती माँ को बचाने हेतु, वृक्ष लगाओ।
हवा शुद्ध, पर्यावरण शुद्ध
मानव जन का भविष्य
अपने प्रयास से सुरक्षित कराओ
वृक्ष लगाओ, वृक्ष लगाओ ।
मधु कुमारी
कटिहार