विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 1 अगस्त से 7 2021 के कविता लेखन में भाग लेने हेतु आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत है। निम्नलिखित खाली स्थानों में वांछित विवरण भरें और अच्छी से अच्छी रचना प्रेषित करें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
नोट- रचना स्वरचित (अधिकतम 200 शब्द)ही होनी चाहिए। किसी दूसरे रचनाकारों की रचना किसी अन्य के नाम से प्रेषित करने पर या किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर टीचर्स ऑफ बिहार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।