ये मेरा हिंदुस्तान-धीरज कुमार

Dhiraj

Dhiraj

ये मेरा हिंदुस्तान

अलग-अलग है हम सभी, अलग हैं अपनी शान।

अलग-अलग है रंग रूप पर अलग नहीं पहचान।

यह मेरा हिंदुस्तान है प्यारा हमको अपना हिंदुस्तान ।।

आंख उठाकर देख न दुश्मन, न समझ हमें नादान।

मिट्टी में मिल जाएगा जो की इसका अपमान ।

यह मेरा हिंदुस्तान, है प्यारा हमको अपना हिंदुस्तान।।

न जाने कितने वीरों ने दी इसके
लिए अपनी जान।

कितने शहीदों ने इसके लिए कर दिया अपना जीवन कुर्बान।

ये मेरा हिंदुस्तान, है प्यारा हमको अपना हिंदुस्तान।।

सत्य, अहिंसा के पथ पर चल गांधी जी बने आदर्श महान।

आजादी की खातिर हर भारतवासी ने दिया अपना योगदान।

ये मेरा हिंदुस्तान, है प्यारा हमको
अपना हिंदुस्तान।।

अंतरिक्ष पर जा पहुंचा है अब अपना भारत महान।

जय जवान जय किसान से जय जय है विज्ञान।

ये मेरा हिंदुस्तान, है प्यारा हमको अपना हिंदुस्तान।।

आजादी की गाथा को सुने हर बच्चे लगाकर पूरा ध्यान।

आजादी का मतलब समझे, सीखे इनसे ज्ञान।

ये मेरा हिंदुस्तान, है प्यारा हमको हिन्दुस्तान।।

ये मेरा हिंदुस्तान, है प्यारा हमको हिन्दुस्तान।।

धीरज कुमार
UMS सिलौटा
भभुआ कैमूर

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply