युवा शक्ति-अर्चना गुप्ता

Archana

युवा शक्ति

हे! भारत के भाग्य विधाता,
सफल राष्ट्र के तुम कर्णधार हो!
तुमसे ही है देश की धड़कन
तुम धरा से गगन विस्तार हो!
ऊर्जा पुंज से भरा है भुजबल
पग शोणित बढ़ रहा अविचल,
राहों की हर बाधा को हरते
हौसलों के नवदीप प्रज्ज्वल,
भेद दे हर लक्ष्य कठिन जो
तुम अर्जुन सम अवतार हो! 
हे! भारतभूमि के युवा शक्ति, 
सफल राष्ट्र के तुम कर्णधार हो!
अगणित उम्मीदों का भंडार लिए,
सर्वस्व समर्पित देश उद्धार किए
नई सुबह का आगाज हो करते,
जोश उमंग से भरा अंबार लिए
आशाओं के नित सुमन खिलाके,
देते तुम नवांकुरों को आधार हो!
हे ! कर्मवीर जाग्रत युवा शक्ति,
सफल राष्ट्र के तुम कर्णधार हो!
युग द्रष्टा तुम युग प्रवर्तक
नव निर्माण के तुम्हीं हो सर्जक,
राष्ट्र टिका है तेरे कांधे पर ही
अन्याय, उत्पीड़न के तुम हो रक्षक,
हिन्द की स्वर्णिम पुनीत भूमि में
तुम नूतन क्रांति का संचार हो!
हे! भारतभूमि के युवा शक्ति,
सफल राष्ट्र के तुम कर्णधार हो!

अर्चना गुप्ता
अररिया बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply