युवा तुम लड़ो मुश्किलों से
हाँ, युवा तुम हो देश के भविष्य
तुम हर असंभव कार्य को संभव कर सकते हो
तुम्हारे अंदर है असीमित शक्ति
तुम डटकर सामना करना सीखो मुश्किलों से
होगी तुम्हारी जीत निश्चित ही
बस हारो मत तुम किसी मोड़ पर।।
युवा तुम हारना मत कभी कठिनाइयों से
तुम आत्म सर्मपण मत करना मुश्किल के समक्ष
ज़िंदगी लेती है हर घड़ी परीक्षा सबकी
याद रखना होते हैं सफल वही
जो हार नहीं मानते हैं किसी मोड़ पर कभी
जो लड़ते हैं डटकर हर मुश्किल से हर वक्त।।
हाँ, युवा हार मान यदि तुम रुक जाओगे
और सफलता प्राप्त होने से पूर्व ही थक जाओगे
तो तुम्हें जीवनभर पछताना पड़ेगा इसलिए
चाहे हो कुछ भी हार मत मानो कभी
मुश्किल तंग करेगी पर तुम हारना मत
तुम हौसला रखना बुलंद सर्वदा।।
युवा नकारात्मक विचारों से दूर रहना हर पल
चाहेंगे कुछ लोग भी तोड़ना हिम्मत
चाहेंगे कुछ लोग कि तुम प्रयत्न करना छोड़ दो
पर स्मरण रहे तुम्हें हर हाल में हर परिस्थिति में
आत्मविश्वास रखना है मज़बूत ताकि
बना सको तुम एक दिन अपनी एक अलग पहचान।।
कुमार संदीप
युवा साहित्यकार, विद्यार्थी
शिक्षा- स्नातक द्वितीय वर्ष ( अध्ययनरत )