चहुंओर ओर है छाई खुशियां,नवकलियां मुस्काई है ।
फ्लोरिडा के तट पर देश की बेटी, आज उतरकर आई है।।
साहस शौर्य से भरी वो युवती, धैर्य दृढ़ता का पहन लिबास ।
नौ माह अंतरिक्ष में रहकर,अब आई हम सबके पास।।
जिसके साहस पर शीश नवाये, दशों दिशाएं, तीनों काल।
बाल न बांका हुआ है उसका,दम दम दमके जिसके भाल।।
अंतरिक्ष के वो गर्भ गृह में,सलाद के पौधे उगाकर आई।
अपनों से वो बिछड़ के भी, दुनियां के लिए उपलब्धि लाई।।
हम आकुल व्याकुल थे मानो ,एक झलक बस पाने को।
हाथ हिलाकर लौटी सुनीता   भारत के मान बढ़ाने को।।
भारत भू के कण कण महके ,  महके पावन मेहसाणा ।
खुशियों की हो रही है बारिश, सुनीता का हुआ है जब आना।।
धरती आसमान को एक करी है,  नयी प्रयोग कर आई है।
अंतरिक्ष में रहकर वो कितने ,अनुभव अपने संग में लाई है।।
बेटा भाग्य से होता पर देखो,   बेटियां सौभाग्य से आती हैं ।
पृथ्वी से लेकर गगन मंडल तक  नाम अमर कर जाती है।।
सुनीता  तेरे  धैर्य  दृढ़ता  का  गान  यह  जगत  दुहराएगा।
जब  भी  होगी  बात तेरी ,   ये  गगन भी शीश झुकाएगा।।
विश्वगुरु भारत की बेटी ने ,    रचा है फिर से नया इतिहास।
चुनौतियां देकर मौत को आई , हंसते हंसते हम सबके पास।।
मनु कुमारी,विशिष्ट शिक्षिका,मध्य विद्यालय सुरीगांव, बायसी,
पूर्णियां बिहार
				