इन्द्रधनुष- रामकिशोर पाठक

छम छम करती वर्षा रानी,
मूसलाधार गिराए पानी।
बैठ गयी अब वो थककर,
सूरज दादा आएँ निकलकर।
संग में झोला भरकर लाएँ,
रंग बिरंगे फल दिखलाएँ,
सबके सब है सेहतमंद,
खाते इनको अक्लमंद।
बैंगनी रंग का जामुन है,
मधुमेह रोकने का गुण है।
नीला अंगूर जो भी खाए,
प्रतिरक्षा मजबूत बनाए।
आसमानी कॉंटेदार करेला,
त्वचा न होने देता मैला।
हरे रंग का आँवला चूर ,
विटामिन सी इसमें भरपूर।
पीले-पीले थें कई पपीते
इसको खाकर लम्बी जीते।
नारंगी रंग की संतरा लाएँ,
बीमारी पेट की दूर भगाएँ।
लाल सेव सुबह जो खाता,
वैद्य के पास कभी न जाता।
सतरंगी फल दादा के पास,
बनाया इंद्रधनुष आकाश।
बैनीआहपीनाला रंग,
स्वस्थ शरीर फल के संग।
अब बच्चें पुकारने लगे,
इंद्रधनुष निहारने लगे।

राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज, पटना

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply