एक पेड़ मांँ के नाम – जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

Jainendra

एक पेड़ मांँ के नाम
मनहरण घनाक्षरी छंद में


बहुत खुशी की बात,
आ गई है बरसात,
पेड़-पौधे लगाकर, धरा को सजाइए।

जहांँ हो जगह खाली,
खेत-भूमि नमी वाली,
एक पेड़ मांँ के नाम, अवश्य लगाइए।

उपजेंगे फल-फूल
बागानों में कंदमूल,
प्रकृति के बीच रह, सेहत बनाइए।

बढ़ेगी जो हरियाली,
जीवन में खुशहाली,
आने वाली पीढ़ियों को, ताप से बचाइए।

जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply