कुछ खबर है आपको
आप बैठे रेस्तरां में जब
ले रहे सुस्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद हाथों में डाले पत्नी का हाथ
पकड़ा मोबाइल बच्चे के हाथ
कर रहे आप दोनो मियां बीबी बात
खो गया है बच्चा कही आपका
नहीं पता उसे क्या होती है अलग-अलग मिठाई की मिठास
नहीं पता उसे क्या है अलग- अलग व्यंजन का स्वाद
मशगूल है वह अपनी अलग ही भ्रामक दुनिया में
व्यंजन खत्म होने के क्रम में आप जब
दबाते है अपने हाथों से दोनों उसके गाल
तब चबाता निगलता है लिए अपने निवाल
खाने में होते विलंब को देख कर जब झल्ला पड़ते मियां- बीबी साथ
पड़ता उसके कोमल मन पर बड़ा ही घात
देखकर उसके असंतुलित व्यवहार
पहुंचते जब आप चिकित्सक के पास
परामर्श देकर चिकित्सक बताता
आपको है, नहीं खबर
बेटे का प्रति क्षण हो रहा उसका मानसिक अपहरण
इस दुर्दशा का बोया तूने ही कारण
देकर आप उसे अपना भरपूर समय व स्नेह सिंचन
करे इस दोष का यथाशीघ्र निराकरण
करे इस दोष का यथाशीघ्र निराकरण।
अवनीश कुमार
व्याख्याता
प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय
बिहार शिक्षा सेवा