क्या होती है बेटियां

Screenshot_20211230-081223_Gallery.jpg

बेटियां क्या होती है….

बेटा वंश तो अंश होती है बेटियां
दो कुलों की आन-बान-शान होती है बेटियां

कुदरत जब हो मेहरबां तो परियों के देश से आती है बेटियां
ईश्वर के वरदान और सौभाग्य से धरा पर आती है बेटियां

आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहराती है बेटियां
दुर्गा-लक्ष्मी-काली सी शक्तिशाली होती है बेटियां

विद्या का वरदान होती है बेटियां
संस्कारों की अभिमान होती है बेटियां

अधरों की मीठी मुस्कान होती है बेटियां
तपती तपन में फुहार सी शीतल होती है बेटियां

विहगों के कलरव और तितली सी चंचल होती है बेटियां
संस्कृति की धरोहर, त्योहारों की रौनक होती है बेटियां

सभ्य समाज की अहम योगदान होती है बेटियां
ममता, प्यार, दुलार और सब पर जान लूटाती है बेटियां

बेटा भाग्य किंतु सभाग्य की परिभाषा होती है बेटियां
इतना ही नहीं वंश के नींव की सकल विस्तार होती है बेटियां।

0 Likes

Madhu kumari

Spread the love

Leave a Reply