गुरू – विनय विश्वा

Vinay

गुरु वहीं जो ज्ञान बताए
भटके हुए को राह दिखाए
जीवन मिले ना फिर ये कभी
हर मोड़ पर जीवटता सिखाए
गुरु वहीं जो ज्ञान बताए
मुर्दे में भी जान लाए
ज्ञान ज्ञान ज्ञान
तू है मेरी जान।
शब्दों की है ना कारीगरी
है तो यह मेरी जमीं
बुद्ध की धरती से हैं हम
सगरी करुणा की गगरी हैं हम
मानव यहीं मानव हुए
अंगुलिमाल से आनंद हुए
सिद्धों – नाथो,पूरब – पश्चिम
की यह भाषा हुए
ज्ञान ज्ञान ज्ञान
बिन गुरु है
कहां ज्ञान
जान जान जान
खुद को ही तू जान
मान मान मान
अप्प दीपो ज्ञान
अप्प दीपो ज्ञान ।

विनय विश्वा

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply