ज्ञान का अलख जगाते शिक्षक – दीपा वर्मा

Deepa verma

बच्चों के होते, प्यारे शिक्षक,

ज्ञान का अलख, जगाते शिक्षक।

अक्षर ज्ञान, कराते शिक्षक,

अच्छा बुरा, बताते शिक्षक।

शिक्षक की महिमा अपरम्पार,

बच्चों का स्वप्न साकार कराते,

बनते इंजीनियर, डाॅक्टर, या कलाकार।

बच्चों का भविष्य बनाते शिक्षक।

माता-पिता निश्चिंत हो जाते,

शिक्षकों को दे बच्चों का भार।

डाँट भी खाते, प्यार भी पाते,

मिलता घर जैसा दुलार।

जीवन सार बताते शिक्षक ,

उनका साथ निभाते शिक्षक।

एक सभ्य समाज का निर्माण करते,

राष्ट्र निर्माण के कर्णधार हैं शिक्षक ,

जीवन का आधार हैं शिक्षक।

बच्चे उनका संसार है,

विद्यालय ही परिवार है।

दीपावर्मा
रा. उ. म. विद्यालय
मुजफ्फरपुर

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply