देव घनाक्षरी- रामकिशोर पाठक

ram किशोर

विज्ञान की बात करें,
न्यूटन के साथ करें,
जिन्होंने है सिखलाया,
नियम ऊर्जा संरक्षण।

पृथक निकाय को लें,
समय स्थान बदलें,
पर होता कभी नहीं,
संचित ऊर्जा का क्षरण।

अक्सर होता इसमें,
संशय होता जिसमें,
देख ऊर्जा के मान को,
जो लेता है रूपांतरण।

पर हमें है देखना,
जब भी करें गणना,
कुल ऊर्जा के मान में,
न होता है कोई हरण।

राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज, पटना

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply