सोनू मोनू हैं दो भाई
करते सारे लोग बड़ाई।
खेला करते साथ हमेशा
कभी कभी वो करें लड़ाई।।
उन दोनों की है इक दादी
भोली भाली सीधी सादी।
प्यार बहुत ही करती उनसे
खेल कूद की है आजादी।।
उनको कहती है समझाकर
बात बात में यूं ना लड़ते।
जो अच्छे बच्चे होते हैं
आपस में हैं मिलकर रहते।।
वे सबकी आंखों के तारे
सबके हैं वे राज दुलारे।
मीठी मीठी बातें करके
हर लेते दुख सबके प्यारे।।
दादी अपने साथ सुलाती
लोरी गाकर कभी सुनाती।
कथा कहानी से बहलाती
सब अच्छी बातें सिखलाती।।
मीरा सिंह “मीरा”
+2, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमराँव, जिला-बक्सर बिहार।
0 Likes