पहले करें मतदान – नीतू रानी

लोकतंत्र का महान पर्व।
विषय -मतदान
शीर्षक – पहले करें मतदान।

पहले करें मतदान,
फिर करें जलपान।

जैसे पूरा अठारह साल,
वोट देने को हो जाईए तैयार।

जो सुने जनता की पुकार,
उसी को बनाएँ आप सरकार।

जो नेता घर आकर अपने वोट के लिए घुस में दे पैसा,
वो सरकार बनेगी चोर उचक्के जैसा।

जो अपने गाँव, घर ,माँ,बहन, बेटियों की सुरक्षा का रखें ख्याल,
उसी को बनाएँ आप सरकार।

जो अपने देश की रक्षा के लिए
तत्पर रहें तैयार,
उसी को बनाएँ आप सरकार।

जब भी जाएँ वोटिंग मशीन के पास,
सोच समझ कर बटन दबाएँ आप।

मतदान के दिन वोट देने को रहें तैयार,
क्योंकि आपके एक -एक वोट से बनती है सरकार।

चुनें अच्छे नेक दयालु इन्सान,
जो झटपट करे जनता के काम।

ये मौका न मिलता बार -बार
इसलिए सोच समझ कर चुनें सरकार।

पाँच साल बाद आता ये पर्व,
इस पर्व पर सभी देशवासियों को गर्व।

गलियाँ, सड़क और गाँव, बाजार,
सभी जगहों से आवाज आती जिंदाबाद- जिंदाबाद।

उस दिन का रहता हमें इंतजार,
जिस दिन जीतकर बनती है सरकार।

जो हल्ला- गुल्ला न करें
और जो बोले कम,
उसी इंसान को सरकार बनने का है दम।

जो करे हल्ला -गुल्ला करें गाली गलौज,
उसको कभी न देना मेरे भैया वोट।

वोट माँगने जब नेता आते
करते मीठी बात,
जब उसकी सरकार है बनती
तब पकरवाता जनता से अपनी लात।

इसलिए भाई सबसे है मेरा कहना
इमानदार नेक इंसान को सरकार बनाना।

आप सभी हैं ज्ञानवान,
करना शांति पूर्ण मतदान।


नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।

0 Likes
Spread the love

One thought on “पहले करें मतदान – नीतू रानी

Leave a Reply