पेड़ भी है जीवित प्राणी- नीतू शाही

Nitu shahi

हर दिल में बस एक ही वाणी,
पेड़ भी है जीवित प्राणी।
मुझे पेड़ लगाने और लगवाने में,
आता है आनंद की अनुभूति ।
मैं खुश हूं कि मैने जीवन में,
एक नेक काम करने की बीड़ा उठाई।
एक-एक पानी की बाल्टी भरकर,
पेड़ों में देने के दौर से गुजरी ।
पेड़ों की परवरिश करने में आती हैं खुशी,
पेड़ हमारे सच्चे मित्र,
कभी हमसे कुछ नहीं लेती
सिर्फ देना इसका काम ।
आओ मिल कर पेड़ लगाएं
हर दिल में बस एक ही वाणी,
पेड़ भी है जीवित प्राणी..।

नीतू शाही
(शिक्षिका)
प्रा0 वि0 प्रखंड कॉलोनी
फुलवारी शरीफ, पटना
(पर्यावरण मित्र )

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply