बारिश और स्वास्थ्य – अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

बारिश और स्वास्थ्य

बारिश का मौसम आ गया अब सुहाना ,
बरसता है   पानी ,   बरसता   फसाना ।

जिधर  देखें  उधर  पानी का नजारा ,
क्या हो  सड़क    हो क्या  अखाड़ा !

मुसीबत  पर जहाँ कोई  ध्यान न देता ,
जहाँ कोई इससे पहले  संज्ञान न लेता ।

जब   जब   बाढ़  का  खतरा भी  होता ,
जीव  जंतु तब तब  ठिकाना भी  खोता ।

जिस वजह  सौंप   घर  में   घुस   जाता ,
इसी से   मानव न  बारिश में  चैन  पाता ।

बारिश में स्वास्थ्य  की   समस्या  भी  आती ,
जठराग्नि  भी  इस मौसम में मंद  पड़ जाती ।

इसलिए खाने में थोड़ा हल्का ही खाएँ,
जितने  भी खाएँ  उसे  ठीक  से पचाएँ ।

स्वास्थ्य को ठीक रखना बेहद जरूरी ,
तभी  सबकी  अरमाँ   होगी  भी   पूरी ।

स्वास्थ्य के लिए नियमित योग भी अपनाएँ ,
बासी और दूषित भोजन से सबको  बचाएँ ।

बिना प्रकाश लिए रात्रि में कहीं न जाएँ ,
जीवन को अमूल्य मान सदा इसको बचाएँ।

बारिश और स्वास्थ्य  है दोनों  आवश्यक ,
तालमेल बिठाना इसमें परमावश्यक ।

होगी बारिश  तभी  हमें  अन्न  जल  मिलेगा,
स्वास्थ्य ठीक रहने से दिल भी खिलेगा ।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply