बिहार गाथा- एस.के.पूनम

S K punam

वो कौन- सी है धरा,
बहती जहाँ निर्मल नीर,
जटा शिव से निकल,
कलकल बहती सदा,
वो मोक्षदायिनी गंगा,
पोषण करती बिहार धरा।

चाणक्य की है कर्मभूमि,
बुद्ध की है तपोभूमि,
चंद्रगुप्त की है जन्मभूमि,
जयद्रथ का है राजगृह,
पतन का है साक्षी भूमि,
बिहार का अतुल्य धरोहर।

खाजा,तिलकुट,लिट्टी-चोखा,
आम,लीची,पान की लाली,
कुंड की है उष्ण जलराशि,
ककोलत का है अद्भुत दृश्य,
शीतल जल का वहाँ झरना,
मघडा का शीतलता मंदिर।

वेणवन बौद्ध धरोहर,
ध्यान का प्रबुद्ध केंद्र,
गया का सुंदर विष्णुपद,
फल्गु तट पर मोक्षधाम,
पावापुरी महावीर धाम,
मुक्ति-शक्ति का धरा बिहार।

एस.के.पूनम(स.शि.)फुलवारी शरीफ,पटना।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply