भोला तुम बिन न कोई सहारे – अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

भोला तुम बिन न कोई सहारे

जग  में प्रभु तेरा   नाम है भोला  ,
तुम  जग  के   हो     रखवारे।
भक्त  तुम्हारे  सुमिरन   करते ,
भोला तुम बिन न कोई सहारे ।।

भक्तों के तुम प्रिय बहुत हो ,
हो   सबके   भाग्य   सँवारे ।
जीवन को तुम धन्य बनाते ,
भोला तुम बिन न कोई हमारे ।।

भोला तुम करुणा के सागर ,
सब    विधि  उपकार  हमारे ।
भक्तन  की  भीड़ लगी रहती ,
सुबह    साँझ  द्वार  तुम्हारे ।।

तुम्हारी  कृपा सब भक्तन पर होती ,
हो   जीवन   के   तुम    रखवारे।
तुम बिन कोई नहीं इस जग में ,
हर जीवन के तुम ही   सहारे ।।

नीलकंठ  प्रभु  नाम  तुम्हारा ,
तुम  जीवन  के   सुखदायक ।
तुम्हारी कृपा सब भक्तों पर रहती ,
प्रतिपल हमारी प्रार्थना हो फलदायक ।।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक , उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply