आधार का वर्ग मान,
लंब का भी वर्ग ज्ञान,
दोनों के योगफल को,
ज्ञात कर लाइए।
तीसरी भुजा कर्ण लें,
उसका वर्ग कर लें,
योगफल के मान से,
तुल्य कर पाइए।
तुलना जो समान हो,
त्रिभुज समकोण वो,
पाइथागोरस का है,
प्रमेय बताइए।
भुजाओं का यह सूत्र,
बौधायन शुल्बसूत्र,
पहले से बता रहा,
ग्रंथ देख आइए।
राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज, पटना
1 Likes