शिक्षा कृत संकल्प लें,
चिकित्सा सा विकल्प लें,
औषधि ज्ञान हित में, दिवस मनाइए।
रोग मुक्ति बोध पले,
शुचिता के भाव तले,
जन मन स्वस्थ मिले, ज्ञान को बढ़ाइए।
औषधी का संरक्षण,
पहचान विश्लेषण,
संयोजन प्रमापण, निर्माण पढ़ाइए।
औषध निर्माण यह,
भेषज विज्ञान यह,
जनहित कृत यह, जागृत कराइए।
राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज पटना।
0 Likes