शिक्षा श्रुति S1E4- धीरजवा

*शिक्षा-श्रुति S1E4👇🏻*

धीरजवा, राकेश कुमार मध्य विद्यालय बलुआ, मनेर पटना ।किसी रोचक बात को सुनना किसे अच्छा नही लगता। और, बात जब शिक्षा से सम्बंधित कथा-कहानियों व चर्चाओं की हो तो उसके प्रति उत्सुकता खुद ही बढ़ जाती है। इसलिए, ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ अपने सभी शिक्षकों के लिए ‘शिक्षा-श्रुति’ नामक पॉडकास्ट कार्यक्रम को लेकर आया है, जिसमें आप शिक्षा के बहुत सारे रोचक प्रसंगों को बढ़ें ही मजेदार तरीके से सुन पाएंगे। पर बात सिर्फ सुनने तक ही नही है बल्कि इसके माध्यम से आप अपनी रचनाओं को आवाज दे सकते हैं जिसे कुछ ही पल में बहुत सारे लोग सुन लेंगे। ‘शिक्षा-श्रुति’ के माध्यम से हमारा प्रयास है कि आप शिक्षा के कुछ नायाब साहित्यों को सुन सकें, उनको समझ सकें।साथ ही किसी शैक्षिक मुद्दे पर नए विचारों से अवगत हो सकें। यह आपके कहने-सुनने के कौशल को भी बेहतर करेगा और आप ‘शिक्षा-श्रुति’ के विभिन्न अंकों का उपयोग अपनी कक्षाओं में भी कर सकेंगे। हमें आशा है कि ‘शिक्षा-श्रुति’ के इस नवाचारी पहल को आप सब जरूर सराहेंगे।

0 Likes

Leave a Reply