हे सरकारी विद्यालय – अंजली कुमारी

Anjali kumari

हे सरकारी विद्यालय
के नौनिहाल सुनो,।
मिशन दक्ष में शामिल
हे बिहार के लाल सुनो।

शिक्षा के टूटी
कड़ियों को तुम्हें
पुनः मिलाना है,।
आगे बढ़ चुके
सहपाठियों के
समकक्ष बिठाना है।
तुम्हें दक्ष बनाना है ।।
हां दक्ष बनाना है ।।।
तुम्हे दक्ष बनाना है।।।।।

तुम स्वर व्यंजन से परिचित हो थोड़ा और अभ्यास करो
अक्षर अक्षर को जोड़ो
शब्दों का प्रयास करो।

अभी तो आगे धाराप्रवाह
पठन भी सीखना है,,
तुम्हें दक्ष बनाना है।
हां दक्ष बनाना है।।

पहचानो अंको को,
संख्याओ का निर्माण करो।
जरा लेन देन और
कम बेशी का भी ध्यान करो।
तुम्हें जोड़ घटाव गुणा भाग की क्रिया सीखना है
हां दक्ष बनाना है
तुम्हें दक्ष बनाना है।।।

तुम आधार हो भारत के,
सुविधाओ से वंचित हो ।
हम पाट देंगे हर खाई, बच्चो
तुम ना चिंतित हो ।

बिहार की मिट्टी कितनी उर्वर है सबको बताना है
तुम्हें दक्ष बनाना है
हां दक्ष बनाना है।।

पढ़ लो अंग्रेजी के अक्षर,
समय के साथ बढ़ो।
अक्षर अक्षर को जोड़ो
अब तुम निर्बाध पढ़ो।

आत्मविश्वास जगाओ
व्यर्थ समय ना नष्ट करो।
तुम आसमान को छू लोगे बच्चों
थोड़ा कष्ट करो।।

लिखना पढ़ना सीखो,
आगे कम्प्यूटर भी चलाना है।
हे बिहार के लाल,
तुम्हें दक्ष बनाना है
हां दक्ष बनाना है
तुम्हें दक्ष बनाना है।।।

अंजली कुमारी
प्रा वि धर्मागतपुर मुरौल
मुजफ्फरपुर।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply