आओ कोरोना टीका लगवाएँ-भवानंद सिंह

Bhawanand

Bhawanand

आओ कोरोना टीका लगवाएँ

कोरोना है एक बीमारी
परेशान है दुनियाँ सारी,
छूआ-छूत से यह फैलता है
सावधानी ही इसका बचाव है।

आओ सब मिलकर बचाव करें
समाज में जागरूकता फैलाएँ,
जागरूकता फैलाना है
समाज को बचाना है।

सुनो रे भाई सुन मेरी बहना
करना नहीं कोई भी बहाना,
वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर
वैक्सीन सभी जरूर लगवाना।

समाज के प्रति यह कर्त्तव्य निभाना
सबको वैक्सीन केन्द्र पर ले जाना,
कोरोना का टीका जरूर लगवाना
84 दिन बाद दूसरा टीका भी ले लेना।

आफत बनकर आया है कोरोना
पर! इससे तुम मत घबराना,
दोनों टीका समय पर लगाना
अपने जीवन को सुरक्षित करना।

टीकाकरण के इस महाभियान में
आओ हमसब मिल शामिल हो जाएँ,
सबको वैक्सीन लगवा करके
इस अभियान को सफल बनावें।

स्वस्थ समाज का होगा निर्माण
सफल होगा जब यह अभियान,
समूल मिट जाएगा कोरोना
नहीं होगा फिर कोई भी परेशान।

भवानंद सिंह
शिक्षक
अररिया, बिहार

Leave a Reply