बच्चों की दिनचर्या-सुधीर कुमार

Sudhir

Sudhir

बच्चों की दिनचर्या

सबसे पहले उठकर बच्चों,
गुरुजनों को करो प्रणाम।
लेकर उनका आशीर्वाद ही,
शुरु करो तुम अपने काम।
मुंह कान धो लो अपने,
और गृहकार्य पूरा कर लो।
विमल ज्ञान से अपने बच्चों,
तुम खाली झोली भर लो।
कर स्नान और भोजन तुम,
जल्दी पढ़ने स्कूल जाओ।
विद्या की करके आराधना,
उत्तम ज्ञान वहाँ पाओ।
लौट के शाम को घर आओ,
तो खेल कूद भी मत भूलो।
खुशियों के झूले में बच्चों,
तुम जी भर करके झूलो।
धोकर हाथ-पैर तुम अपने,
रात में करो पढ़ाई।
जितनी विद्या ग्रहण करोगे,
उतनी होगी बड़ाई।
खाके जल्दी रात का खाना,
तुम हरदम सो जाओ।
जीवन में एक पल भी बच्चों,
कभी व्यर्थ न गँवाओ।

सुधीर कुमार

किशनगंज, बिहार

Leave a Reply