फुर्सत में बस्ता -रंजीता शर्मा

Ranjita Sharma

मटक मटक कर बस्ता आया
आज खुशी से गुड़िया संग
घर पर आया तनकर बोला
स्कूल मे आया नया उमंग
शनिवार को नही करेगा
बोझ तुम्हें बस्ते का तंग
बिन बस्ता जाएगी गुड़िया
सीखेगी अब नया ही ढंग
बिन बस्ते रस्ते रस्ते मे
जानेंगे रुचियों को हम
योग पहेली गीत रंगोली
झिलमिल रंग बिरंगे रंग
कह दी यह सब बात चटक से
गुड़िया ने सब घरवालों संग।
देख उन्हें बस्ता मुस्काया
आ गए अब मस्ती के दिन
नहीं डरेगा कोई बच्चा
काम चलेगा ,अब मेरे बिन
रंजीता शर्मा, प्रखंड शिक्षिका (स्नातक ग्रेड)
मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर (रानीगंज)
जिला अररिया

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d bloggers like this: