मित्रता- अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

मित्रता है अनमोल कहानी ,
जो खुद कहती रहती है ।
जीवन के अनछुए प्रसंग में भी ,
रसधार रूप में बहती है ।

मित्रता है जीवन का चिंतन ,
जीवन को यह सुख देती है ।
कर्तव्यपथ को हमे बताती ,
सदा राहें नई दिखाती है ।

मानवता का यह जीवन दर्पण ,
कर्मपथ पर चलना
हमे सिखाती है ।
पथ में आए लाख मुसीबत ,
न तनिक यह घबराती है ।

समरसता की धात्री है यह ,
जिसमे ऊंच – नीच का ज्ञान नही ।
इस सौम्य रूप के दर्शन पर ,
रहता कहाँ अज्ञान कहीं ।

सच्ची मित्रता की पहचान यही ,
जो सतत रूप से बढ़ती है ।
सुख – दुःख के दोनों तीरों से ,
यह एक लय में बहती है ।

रचयिता :-
अमरनाथ त्रिवेदी
प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैंगरा
प्रखंड – बंदरा ( मुज़फ़्फ़रपुर )

Leave a Reply