सड़क सुरक्षा अभियान-रणजीत कुशवाहा

Ranjeet Kushwaha

ऐ भाई ,जरा देख के चलो।
आगे ही नहीं ,पीछे भी
दायें ही नहीं ,बायें भी
ऊपर ही नहीं, नीचे भी
ऐ भाई जरा देख के चलो ।
दुपहिया पर हेलमेट पहनो,
गति नियंत्रण पर ध्यान रखो,
चार पहिया पर सीट बेल्ट भी ,
ऐ भाई, जरा देख के चलो ।
लाल बत्ती पर तुम रुको,
हरा बत्ती होने पर चलो,
पीले रंग पर सावधानी भी ,
ऐ भाई जरा ,देख के चलो
निर्धारित लेन में ही चलो,
ओवरटेक से दूरी रखो,
रात को डीपर का प्रयोग भी ,
ऐ भाई , देख के चलो ।
जरूरी होने पर बजाओ सीटी,
नो एंट्री में मत प्रवेश करो ,
यातायात चिन्ह् का पालन भी ,
ऐ भाई ,जरा देख चलो ।
दुर्घटना में लोगों का मदद करो,
एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड को रास्ता दो,
नशा का मत भुलकर प्रयोग भी ,
ऐ भाई ,जरा देख के चलो ।
वाहन चलाते वक्त ध्यान रखो
मोबाइल पर मत बात करो,
मुड़ने पर इंडिकेटर भी ,
ऐ भाई ,जरा देख के चलो ।
आगे ही नहीं ,पीछे भी
दायें ही नहीं ,बायें भी
ऊपर ही नहीं, नीचे भी
ऐ भाई, जरा देख के चलो ।

रचनाकार -रणजीत कुशवाहा
प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर रोसड़ा, समस्तीपुर
(बिहार)

Leave a Reply