डाॅक्टर के पास- नीतू रानी

Nitu

विषय-जाति गणना

जाति गणना कार्य करते हुए लगी ठंड ,
दाहिने हाथ और पीठ में उठा भयानक दर्द।

इसी‌ भयानक दर्द पर करती रही जाति गणना कार्य,
जब दर्द मैं सह नहीं पाई ,तब आई डाॅक्टर रवि बाबू के पास।

डाॅक्टर साहब करवाए एक्सरे
और कर रहे अच्छे से इलाज ।

डाॅक्टर साहब सुई लिखे हमकोआठ,
कल से अभी तक में सुई ली मैंने चार।

गोली और कैप्सूल का मत पूछिए,
ये हैं लगभग सौ के पार।

ऊपर से सिरप का पीना नास्ता, खाना के बाद,
दवाई खाते- खाते भाई अब जीना हुआ दुश्वार ।

ठंड से बचकर सबकोई रहना मेरे प्यारे भाय,
नीतू रानी पर जब बीता , इसीलिए आप सबों से लगाई गुहार।


नीतू रानी पूर्णियाँ बिहार।
स्कूल का नाम-म०वि०सुरीगाॅ॑व प्रखंड-बायसी जिला-पूर्णियाॅ॑ बिहार

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d bloggers like this: