हिंदी की थाती – विनय विश्वा

Vinay

हिंदी
हिंदुस्तान की या
हिंदुत्व
या भाषा!
जिसमें आशाएं बहुत हैं
बशर्ते की वह ओढ़ा हुआ न हो
उसका अपना स्वाभिमान हो
अपनी तरह से जीने की
कबीर,सांकृत्यायन,निराला, नागार्जुन की तरह
जहां हिंदी उस ज्वारभाटा की तरह है
जिसमें भाषाओं को पचाने की ताकत है
जिसकी अपनी संस्कृति है अपनी पहचान है
नामवर का नाम है
गोलेंदर का ज्ञान है
यहाँ आगत – विगत
सुर – असुर
सभ्य – असभ्य सबका सम्मान है
क्योंकि हिंदी महान है ।
यह हमें शुद्ध – शुद्ध बोलना
शुद्ध – शुद्ध लिखना – पढ़ना सिखाती है
जीवन की झाड़ से
कुसुम- किसलय में लाती है
यह हिंदी की माटी है
हिंद की थाती है ।

विनय विश्वा
१४/०९/२३
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Leave a Reply