शैक्षणिक गतिविधि – नीतू रानी

Nitu

आओ बच्चों सब मिलकर
करना आज शैक्षणिक गतिविधि,
अगर थक जाएगा तो
थोड़ा लेना पानी पी।

चित्र बनाना, गाना, गाना
नाचना, खेलना रहना खुश,
आज पिलाएँगे तुम सबको हम
ठंडे -ठंडे गन्ने की जूस।

जो इस शैक्षणिक गतिविधियांँ में
लाएगा प्रथम स्थान,
उस बच्चे को देंगे हम
सबसे सुंदर कीमती ईनाम।

बाकी बच्चे को क्या देंगे
अभी न बोलेंगे हम उसका नाम,
उसके लिए सरप्राइज है
पहले सब मिलकर गाते हैं राष्ट्रीय गान।


नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।

Leave a Reply