प्रभु की महानता – जैनेंद्र प्रसाद रवि

Jainendra Prasad Ravi

पहाड़ों में हरियाली, मेहंदी फूलों में लाली,
कलियों में सुगंध है प्रभु की महानता।

चीनी की मिठास में हैं,भोजन व प्यास में हैं,
जिसने भी स्वाद चखा,वह उन्हें मानता।

तिनका व कण में हैं, जड़ व चेतन में हैं,
मंदिर-मस्जिद में हैं, कहना अज्ञानता।

जीव जगदीश मान, सबको नमन करें,
सच्चे दिल से जो भजे, वही उन्हें जानता।

जैनेंद्र प्रसाद रवि
म.वि. बख्तियारपुर, पटना

Leave a Reply