चलो योग करें- अशोक कुमार

Ashok kumar

हुआ सवेरा,
जल्दी जागो ।
योग करके,
आलस त्यागो।।

स्वस्थ रहो,

युक्ति अपनाओ ।
योग करके,
फुर्ती लाओ।।

शारीरिक जकड़न से,
निजात पाओ।
योग करके,
मिजाज बनाओ।।

सारे रोगों से ,
मुक्ति दिलाओ ।
योग करके,
सुंदर जीवन बनाओ।।

सूर्य नमस्कार करें,
अनुलोम विलोम कपालभाति ।।
योग है,
जीवन का साथी।।

अशोक कुमार
अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय
नुआंव कैमूर

Leave a Reply