योग रखे हमें स्वस्थ – जनेश्वर चौरसिया

1000041787.jpg

योग रखे हमें स्वस्थ

रोज सुबह उठकर,
करता है जो योग ।
जीवन में हर पल ,
रहता है वो निरोग।।

आयु बढ़ाये, तंदुरुस्ती लाये,
जीवन बनता है सुखमय ।
बिन स्वास्थ्य कुछ ना भाये ,
सुर हो या लय ।।

तरह तरह की बिमारियों से ,
हमें बचाता है योग ।
नष्ट हो जाते सभी कष्ट ,
दुर भगाये हर रोग ।।

खुद तो योग करो तुम,
साथ औरों को भी सिखलाओ।
योग दिवस के दिन ,
सब मिलकर इसे अपनाओ ।।

प्यारा भारत देश हमारा,
विश्व गुरु कहलाये ।
योग का करें हम नित्य प्रयोग,
यह सबके मन को भाये ।।

स्वरचित (कविता)
जनेश्वर चौरसिया (शिक्षक)
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलथुआ, प्रखंड -कुदरा, कैमूर

जनेश्वर चौरसिया

Leave a Reply