हाथ धुलाई का महत्व-भवानंद सिंह

Bhawanand

हाथ धुलाई का महत्व 

आओ बच्चो तुम्हें बताएँ
राज की बात तुम्हें सिखाएँ,
खाने के पहले शौच के बाद
धोना सब साबुन से हाथ ।
इससे सेहत बनी रहेंगी
मन प्रसन्न और खुश रहेगा,
स्वच्छता को अपनाओ सब
साबुन से हाथ धुलाओ सब ।
इसके और कई हैं फायदे
बीमारी दूर भगाता है,
इस मूल मंत्र को अपनाओ सब
साबुन (सेनिटाइजर) से हाथ धुलाओ सब ।
घर-घर यह संदेश पहुँचाओ
स्वच्छता का सबको पाठ पढ़ाओ,
इस पाठ को याद करो अब सब
साबुन से हाथ धुलाओ सब ।
स्वच्छ भारत का करो निर्माण
इससे होगा जन-जन का कल्याण,
करो दिल से इस काम को सब
साबुन (सेनिटाइजर) से हाथ धुलाओ सब ।
इससे भारत बनेगा महान
बढ़ेगा सबका मान सम्मान,
स्वच्छता को अपनाओ सब
साबुन से हाथ धुलाओ सब ।
आओ मिलकर करें यह प्रण
देश को दें मिलकर एक वचन,
स्वच्छता को अपनाएँगे
देश को स्वच्छ बनाएँगे ।

भवानंद सिंह
उ. मा. वि. मधुलता
रानीगंज, अररिया

Leave a Reply