वृक्ष है संजीवनी-अश्मजा प्रियदर्शिनी

Asmaja Priydarshni

वृक्ष है संजीवनी

वृक्ष है संजीवनी हमारी वसुंधरा की हैं शान
धरती को स्वर्ग बनाते, जैसे ईश्वर का वरदान
प्राणवायु देते भरते हर जीव-जन्तु में जान
वृक्षों की शाखाओं पर बसते खग के प्राण
चमन में फूल खिलते महकते घर बगवान
वृक्ष है वसुंधरा के हरीतिमा के आभूषण
धरती को सुख देते दूर करते प्रदूषण
अन्न, औषधि, लकड़ी रबर, गोंद, कागज ,
मशाले, कपास, फल-फूल का देते अक्षय दान
फल, फूल, सब्जी संग देते स्वच्छ हवा प्रदान
विविध सामग्री देना वृक्ष की है पहचान
जीवन में वृक्ष लाते चेहरे पर मुस्कान
स्वयं जहरीले कार्बन डाइऑक्साइड पीते
शिव की महिमा सदृश्य है अद्भुत एहसान
ऐसी सुन्दर वसुधा पर है हमें अभिमान
अपनी वसुधा की रक्षा कर सकूँ है ये अरमान
पर आधुनिकता के पथ में है कई व्यवधान
करना होगा हमसब को समस्या का समाधान
क्योंकि वृक्ष है संजीवनी धरा की है आन- बान
ग्लोबल वार्मिंग से बचने का करना है निदान
हर प्राणी पौधे लगाए करे पर्यावरण का कल्याण
वृक्षों के गहनों से सजे धरा जारी है दिव्य अभियान

 अश्मजा प्रियदर्शिनी 

पटना बिहार

Leave a Reply