पौधेे-प्रीति कुमारी

पौधे

पौधे के हम पाँच अंग,
जड़, तना, पत्ती, फूल और फल।
जड़ पौधों को पानी देता,
तना पत्तियों तक पहुँचाता।
पत्ती लेती सूर्य से प्रकाश,
वायुमंडल से कार्बन डायऑक्साइड ,
और खुद में मौजूद
हरित लवक लेकर,
करती तैयार फिर वह आहार।
जिससे पौधों को पोषण मिलता,
फूल और फल से पौधा सजता।
इन फल फूलों को हम खाते,
जिससे हम सब ऊर्जा पाते।
पौधों पर यह जग है निर्भर,
देता नवजीवन सबको तरुवर।
प्राण वायु आक्सीजन देता,
मुसाफिरों को छाया देता।
इसके हम पर अनेक उपकार,
यह है जीवन का आधार।
आओ हम सब करें संकल्प,
पेड़ों को नहीं काटेंगे हम।
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

प्रीति कुमारी
कन्या मध्य विद्यालय मऊ विद्यापति नगर समस्तीपुर 

Leave a Reply