चंचल वन में कोरोना-निधि चौधरी

Nidhi

चंचल वन में कोरोना

चंचल वन में आया कोरोना,
भूल गए सब खेल खिलौना।

बंदर मामा को हुआ बुखार,
डूबा चिंता में जंगल परिवार।

डाल डाल पर कूदा फानी,
करते थे दिन भर शैतानी।

राजा जी ने सभा बुलवाई,
शपथ सभी को अब दिलवाई।

बिना काम न जाएं बाहर,
बच्चे छोटे रहेंगे घर पर।

लोमड़ी जी ने मास्क बटवाया,
हाथी ने सेनेटाइजर लाया।

बार बार हाथों को तुम धोना,
दूर रहेगा फिर ये कोरोना।

दो ग़ज़ दूरी सब अपनाएं,
इक दूजे का साथ निभाएं।

शेर, लोमड़ी, भेड़, सियार,
स्वस्थ हुआ चंचल वन परिवार।

निधि चौधरी

Leave a Reply