अनुभव
जिंदगी दे जाती हमें
नित नये अनुभव।
कुछ तीखे, कुछ मीठे,
कुछ कड़वे हैं ये अनुभव।
कभी हैरान, कभी परेशान,
कभी विस्मित कर जाते!!
कभी गुदगुदाते,
तो कभी रुलाते हैं ये अनुभव।
इन अनुभवों से हम
सीखते हैं नये सबक,
ये अनुभव हैं हमारे शिक्षक।
कुछ नया सीखने,
जानने, समझने में,
ये अनुभव ही हैं
हमारे मार्गदर्शक।
कभी व्यक्ति की परख,
कभी वक्त की नाजुकता,
बेरूखी किसी की,
किसी की सहायता,
इन सबको समझने में,
ये अनुभव ही हैं
हमारे प्रशिक्षक।
कभी रिश्तों की मिठास,
कभी ईर्ष्या की बदबू,
सीखने का हुनर,
हकीकत से रूबरु,
जिंदगी के इम्तहान में,
ये अनुभव ही हैं,
हमारे परीक्षक।
स्वरचित
संगीता कुमारी सिंह
म. वि. गोलाहू, नाथनगर
भागलपुर
0 Likes