बारिश का मौसम आया-आरजू बेगम

Arju

Arju

बारिश का मौसम आया

बारिश का मौसम आया,
बारिश का मौसम आया
खुशियों का दिन है लाया
ठंडी ठंडी चली हवाएं
मेढक भी टर्र टर्र राग सुनाए।

छम छम करके बूंदे गिरती है,
बिजली चम चम आती है।
मैदानों में वन बागों में,
हरियाली लहराती है।

बादल ने अम्बर के कंधों को घेरा
छाया देखो हर तरफ अंधेरा
किसानों के फिर चेहरे खिले
फसलों को भी जब नीर मिले।

बारिश का मौसम आया
बारिश का मौसम आया
संग में खुशियां लाया।

आरजू बेगम
वर्ग 10
मध्य विद्यालय रुइधासा

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply