भारत की बेटियां – आशीष अंबर

सारे संसार में नाम कमाया है ,
अपनी प्रतिभा का जादू बिखराया है।
देश हो या विदेश हर जगह ,
भारत की बेटियां अपना लोहा मनवाया है।

कल्पना चावला, नीरजा या हो पीटी उषा,
चाहे किरण हो या लता हो या आशा।
हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है,
देश का मान और सम्मान बढ़ाया है।

नींव है परिवार की, आंगन को जोड़े रखा,
अपनी हक के लिए हरपल जूझती रही है।
वो कलम – कागज , किताबें थामकर लड़ती अब,
वर्जनाओं की बेड़ियों को तोड़कर दिखाया है।

मान हमें अपनी भारत की बेटियां पर ,
अभिमान हमारी यही बेटियां।
संसार चाहे जो भी कहे पर,
हमारा स्वाभिमान है भारत की बेटियां।

आशीष अम्बर
जिला – दरभंगा
बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply