भारत-मधु कुमारी

भारत

है स्वतंत्र, स्वतंत्र हीं रहेगा
प्यारा भारत देश हमारा
सबसे प्यारा सबसे न्यारा
चमके ऐसे विश्व में
चमके गगन में जैसे ध्रुवतारा
प्रहरी जिसकी करता हिमालय
बर्फों से सजा मुकुट समान
करते प्रतिक्षण रक्षा जिसकी
वीर सैनिक देश पुत्र महान
आन हमारी शान हमारी
जान हमारी हिन्दुस्तान
जिसके आगे नतमस्तक होता
सारा जहाँ
है तिरंगा जिसकी पहचान
वो है भारत देश महान
शीश झुका हम करते नमन
रहे सदैव हमारा देश पावन
इस देश पर मैं बलि बलि जाऊँ
क्यूँ न अपने भाग्य पर इठलाऊँ ?

मधु कुमारी
उ. म. वि. भतौरिया
बलुआ हसनगंज
कटिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply