- म्याऊं -म्याऊं करती आती हैं,
घर से चूहे ले जाती हैं,
मुझे तनिक नहीं भाती है,
दूध मलाई खाती है।
2 टिम -टिम -टिम -टिम करता है,
ऊपर -ऊपर वह उड़ता है,
क्षण भर को अंधेरा हरता है,
लेकिन,मुझसे वह डरता है ।
3 भौं -भौं करता और भौंकता,
सड़कों पर दौड़ लगाता है ,
पंजे से हाथ मिलाता है,
अक्सर वह पूंछ डुलाता है।
विजय शंकर ठाकुर
विशिष्ट शिक्षक
म वि गोगलकटोल
प्रखंड बोखड़ा
जिला सीतामढ़ी
1 Likes
